Publish Date - March 2, 2024 / 08:57 PM IST,
Updated On - March 2, 2024 / 08:57 PM IST
Rajnath Singh
UP BJP Lok Sabha Candidates List: उत्तर प्रदेश। कुछ ही दिनों के अंदर लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने वाला है। सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों के लेकर कड़ी मेहनत कर रही है। इसी बीच लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने पहली सूची जारी कर दी है। जारी सूची के अनुसार 16 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 195 नाम शामिल है।
बता दें कि वाराणसी लोकसभा सीट से एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ऐलान किया गया है। लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को टिकट दिया गया है। वहीं, स्मृति ईरानी को अमोठी से तो हेमा मालिनी को मथुरा से टिकट दिया गया है। उत्तर प्रदेश में 51 उम्मीदवारों में से 4 नए चेहरे मैदान में हैं, इसमें श्रावस्ती से साकेत मिश्र, अंबेडकरनगर से रितेश पांडे, जौनपुर से कृपा शंकर सिंह और नगीना से ओम कुमार को टिकट मिला है।