UP News: दुष्कर्म पीड़िता युवती ने अदालत के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

UP News: भदोही जिले में जमानत पर रिहा आरोपी द्वारा परेशान किए जाने से दुष्कर्म पीड़िता ने जिला अदालत के द्वार पर आत्मदाह करने का प्रयास किया।

  •  
  • Publish Date - October 1, 2025 / 10:51 AM IST,
    Updated On - October 1, 2025 / 11:35 AM IST

Ayodhya News | Photo Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • भदोही जिले में दुष्कर्म के आरोपी की प्रताड़ना से परेशान युवती ने खौफनाक कदम उठाया।
  • दुष्कर्म पीड़िता युवती ने अदालत के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास
  • पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

UP News: भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में जमानत पर रिहा आरोपी द्वारा पर परेशान किए जाने से परेशान होकर दुष्कर्म पीड़िता ने जिला अदालत के द्वार पर मंगलवार को आत्मदाह करने का प्रयास किया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अदालत की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की तत्परता से युवती को आग लगाने से पहले रोक लिया गया और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया।

यह भी पढ़ें: Donald Trump on Nobel Prize: नोबल प्राइज़ को लेकर ट्रंप का एकतरफा प्यार, मुझे नहीं मिलेगा नोबल तो यह अमेरिका का अपमान-ट्रंप

आरोपी को जमानत मिलने से परेशान थी पीड़िता

UP News: UP News:  भदोही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया की ज्ञानपुर थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 25 साल की युवती से सतीश पाल नाम के व्यक्ति ने शादी का वादा कर दुष्कर्म किया और बाद में शादी से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में युवती की तहरीर पर सतीश पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया था लेकिन सतीश पाल को 29 नवंबर, 2024 को जमानत मिल गई, जिससे पीड़िता बेहद दुखी थी।

यह भी पढ़ें: Jaunpur Latest News: 75 साल के अधेड़ की 35 साल की महिला से शादी.. सुहागरात मनाते ही हुई मौत, जताया जा रहा इस बात का शक..

जेल से छूटने के बाद पीड़िता को परेशान कर रहा था आरोपी

UP News: युवती का आरोप है कि जमानत पर जेल से बाहर आकर सतीश पाल ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया, जिससे तंग आकर उसने मंगलवार को यह कदम उठाने की कोशिश की। पुलिस अधीक्षक ने बताया मंगलवार शाम दुष्कर्म पीड़िता एक ऑटो से अदालत के गेट पर उतरकर खड़ी थी कि तभी अचानक उसने पेट्रोल से भरी एक बोतल अपने पूरे शरीर पर उड़ेल ली और आग लगाने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर सतीश पाल के खिलाफ सुसंगत धारा में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर फिर से जेल भेजा जाएगा।