उत्तर प्रदेश के गोंडा में सेवानिवृत्त रेलकर्मी की हत्या

उत्तर प्रदेश के गोंडा में सेवानिवृत्त रेलकर्मी की हत्या

  •  
  • Publish Date - July 20, 2024 / 11:20 PM IST,
    Updated On - July 20, 2024 / 11:20 PM IST

गोंडा (उप्र), 20 जुलाई (भाषा) गोंडा जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सेवानिवृत्त रेलकर्मी की हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने बताया कि वजीरगंज थाना क्षेत्र के उपाध्याय पुर निवासी व रेलवे से सेवानिवृत्त परमेश्वरी चौहान (78) मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के भरहू गांव के पास मकान बनाकर अकेले रह रहे थे। उनकी पोती सरस्वती प्रतिदिन अपने घर से उनके लिए खाना लाती थी और उन्हें खाना देने के बाद चली जाती थी।

एसपी ने बताया कि शनिवार को दिन में करीब डेढ़ बजे जब वह बाबा के मकान पर खाना लेकर पहुंची तो उनकी कुल्हाड़ी से मारकर हत्या की जा चुकी थी। बिस्तर पर ही एक कुल्हाड़ी रखी थी। शव पर कई स्थानों पर चोट के निशान मिले हैं।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसपी ने कहा कि मौके से साक्ष्य संकलन करके जांच शुरू कर दी गई है।

भाषा सं आनन्द आशीष

आशीष