UP Road Accident News: रोडवेज बस ने बाइक को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत
UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
Firozabad Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
- इस हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
- यह हादसा रोडवेज बस के बाइक को टक्कर मारने के चलते हुआ है।
फर्रुखाबाद: UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा रोडवेज बस के बाइक को टक्कर मारने के चलते हुआ है। घटना की जानकरी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची रो तीनों युवकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस हादसे के बाद बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस की टीम फरार बस चालक की तलाश में जुट गई है।
बस चालक की तलाश जारी
UP Road Accident News: पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि, मंगलवार की शाम पिंटू (30) अपने रिश्तेदारों सनी (21) और आदेश (32) के साथ ऊजरामऊ गांव में आयोजित शादी समारोह के लिये हुल्लापुर से सामान खरीदकर लौट रहा था। उन्होंने बताया कि रास्ते में इटावा-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गये और उस पर सवार सनी और आदेश की मौके पर ही मौत हो गयी। पिंटू को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। सूत्रों ने बताया कि तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये गये हैं। टक्कर मारने वाली बस के चालक की तलाश की जा रही है।

Facebook



