हाथरस में टोल प्लाजा के पास कार से 50 लाख रुपये नकद जब्त, दो हिरासत में

हाथरस में टोल प्लाजा के पास कार से 50 लाख रुपये नकद जब्त, दो हिरासत में

  •  
  • Publish Date - May 7, 2025 / 12:34 AM IST,
    Updated On - May 7, 2025 / 12:34 AM IST

हाथरस, छह मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा से आई आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार शाम हाथरस जिले के सादाबाद थाना क्षेत्र में बरोस टोल प्लाजा के पास एक कार से 50 लाख रुपये नकद जब्त किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ के लिए चालक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

अधिकारियों के अनुसार, एक इकोस्पोर्ट कार अलीगढ़ से आगरा जा रही थी, तभी आयकर विभाग की आगरा इकाई ने टोल प्लाजा के पास उसे रोका। उन्होंने बताया कि कार में बड़ी मात्रा में नकदी मिली और मौके पर ही नोटों की गिनती की गई, जो 50 लाख रुपये थे।

अधिकारियों के अनुसार, कार आगरा के एक व्यवसायी के नाम पर पंजीकृत बताई जा रही है।

बरोस टोल प्लाजा के मुख्‍य अधिशासी अधिकारी (सीईओ) हिमांशु माथुर ने पुष्टि की कि आयकर विभाग की आगरा इकाई ने वाहन और उसमें सवार लोगों को हिरासत में लिया है।

माथुर ने कहा, ‘हमारी स्थानीय पुलिस ने टीम की सहायता की। आयकर अधिकारी आगे की कानूनी कार्यवाही संभाल रहे हैं और जब्त की गई नकदी को अपने कब्जे में ले लेंगे।’

उन्होंने कहा कि चूंकि जब्ती हाथरस जिले में हुई है, इसलिए स्थानीय अधिकारियों द्वारा इस मामले की लिखा पढ़ी यहां ही की जाएगी।

भाषा सं आनन्‍द रंजन

रंजन