अस्पताल में गैस लीक की अफवाह से मची भगदड़: चश्मदीदों का एक मरीज की मौत का दावा, प्रशासन का इनकार

अस्पताल में गैस लीक की अफवाह से मची भगदड़: चश्मदीदों का एक मरीज की मौत का दावा, प्रशासन का इनकार

  •  
  • Publish Date - May 25, 2025 / 08:22 PM IST,
    Updated On - May 25, 2025 / 08:22 PM IST

शाहजहांपुर (उप्र), 25 मई (भाषा) शाहजहांपुर जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में रविवार को गैस लीक होने की अफवाह के बाद भगदड़ मच गई। चश्मदीदों का दावा है कि इस घटना में एक मरीज की मौत और कई अन्य ज़ख्मी हो गए। हालांकि प्रशासन ने किसी के भी हताहत होने से इनकार किया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज में आज शाम करीब पांच बजे गैस लीक होने की अफवाह फैल गयी जिससे घबराये मरीजों और उनके तीमारदारों में अस्पताल से बाहर निकलने की होड़ मच गयी और इससे भगदड़ की स्थिति पैदा हो गयी तथा कई मरीज चोटिल भी हुए हैं।

चश्मदीदों का दावा है कि इस घटना में एक मरीज की मौत हो गई है तथा पहले से ही भर्ती कुछ मरीज घटना में जख्मी हो गए हैं।

हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि भगदड़ में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। वह मरीजों के घटना में चोटिल होने से भी इनकार कर रहा है।

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ऑपरेशन थिएटर में जो संयंत्र लगे होते हैं, उन्हें चलाने के लिए फॉर्मलीन का प्रयोग किया जाता है और ऐसा लगता है कि वही फॉर्मलीन गैस किन्हीं कारणों से फैल गई जिसके चलते अफरा तफरी तथा भगदड़ मच गई।

उन्होंने बताया, “सूचना पर तत्काल ही हमारी अग्निशमन टीम तथा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।”

यह पूछने पर कि एक मरीज की मौत हुई है, उन्होंने कहा कि जिस मरीज की भगदड़ के चलते मौत की बात कही जा रही है, उसके फेफड़ों में दिक्कत थी। उन्होंने कहा कि फिर भी इसकी जांच करायी जा रही है।

जिलाधिकारी ने बताया कि भगदड़ क्यों मची इसकी तफ्तीश के लिए वह एक कमेटी का गठन करेंगे।

वहीं, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य राजेश कुमार ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर के पास ऑपरेशन थिएटर से फॉर्मलीन (मरीज को बेहोश करने वाला तरल पदार्थ) की महक आ रही थी जिसके बाद वह सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और खिड़की तथा दरवाजे खुलवाए और इसके बाद महक कम हो गई।

उन्होंने बताया कि इसी बीच ऑक्सीजन लीक होने की अफवाह फैल गई और भगदड़ मच गई तथा अब स्थिति सामान्य है और मरीजों को अस्पताल के वार्डो में स्थानांतरित किया जा रहा है।

जिला अग्निशमन अधिकारी डॉ बी एन पटेल ने बताया कि उन्होंने सूचना पर तत्काल दमकल की दो गाड़ियों भेजीं, लेकिन मेडिकल कॉलेज जाकर पता चला कि ऑक्सीजन का रिसाव नहीं हो रहा है।

उन्होंने कहा, “हमारी टीम ने ऑक्सीजन आपूर्ति प्रणाली की जांच की, लेकिन कहीं से भी रिसाव होता नहीं मिला।”

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान