Principal used to molest girl students
Minor girl gang-raped by four youths : सहारनपुर(उप्र), 6 अप्रैल । सहारनपुर जिले के नागल थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय एक किशोरी के साथ चार युवकों द्वारा कथित सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शेष एक की तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने बुधवार को नाबालिग लड़की को उसके गांव से जंगल में यह कहकर बुलाया था कि लकड़ी काटने गई उसकी मां ने उसे वहां बुलाया है।
जैन ने बताया कि लड़की जब दो युवकों के साथ जंगल पहुंची तो वहां पहले से मौजूद दो अन्य लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस को दी शिकायत में किशोरी ने चारों आरोपियों का नाम लिया और यह भी आरोप लगाया कि किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया।