Uttar Pradesh Panchayat Election 2025: उत्तर प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ेगी कांग्रेस!.. जीतकर आने वालों को विधानसभा इलेक्शन में मिलेगा मौक़ा

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा,‘‘ हमें अपनी ताकत को और बढाना है अभी राहुल जी को लेकर प्रदेश में छह सांसद हैं और दो विधायक हैं, हमें और ताकत बढ़ानी है।’’

  •  
  • Publish Date - June 8, 2025 / 07:20 AM IST,
    Updated On - June 8, 2025 / 07:20 AM IST

Congress will contest UP Panchayat elections without alliance || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस यूपी पंचायत चुनाव बिना गठबंधन अकेले लड़ेगी, हर बूथ पर कार्यकर्ता होंगे मजबूत।
  • जीतने वाले पंचायत उम्मीदवारों को आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट देने की घोषणा की गई।
  • कांग्रेस ताकत दिखाकर पंचायत चुनाव के बाद अगली रणनीति राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर तय करेगी।

Congress will contest UP Panchayat elections without alliance: सहारनपुर: कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उनकी पार्टी आगामी पंचायत चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ेगी। राय ने कहा कि हर ‘बूथ’ पर कार्यकर्ताओं को मजबूत किया जायेगा और ‘हमारे जितने भी बहादूर साथी हैं, उन्हें पचायत चुनाव में उम्मीदवार बनाया जाएगा।’ प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा ,“जो साथी चुनाव जीतकर या ज्यादा से ज्यादा चुनाव जिताकर आयेंगे, उन्हे विधानसभा चुनाव में मौक़ा दिया जाएगा। ’’

Read More: Internet Suspended Latest News: इन पांच जिलों में 5 दिनों के लिए इंटरनेट पूरी तरह बंद.. लॉ एंड ऑर्डर के मद्देनजर लिया गया फैसला..

यहां स्थानीय सांसद इमरान मसूद के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए राय ने कहा , “हमारा कार्यकर्ता प्रदेश के बूथ पर काम करता है, जिले में और ब्लाक में काम करता है, उसे हम ताकतवर बनायेंगे। ’’ उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में ताक़त दिखाने के बाद आगे की रणनीति राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा। उन्होने कहा, ‘‘आज मैं अपने लोकप्रिय सांसद बहादूर साथी इमरान मसूद जी को इद उल अजहा की दिली मुबारकबाद देने और उनकी मंगलकामना के लिये आया हूं।’’

Read Also: BJP Leader Jyoti Mahant Viral Video: भाजपा नेत्री ने ग्रामीण को थाने के बाहर पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Congress will contest UP Panchayat elections without alliance: प्रदेश अध्यक्ष ने कहा,‘‘ हमें अपनी ताकत को और बढाना है अभी राहुल जी को लेकर प्रदेश में छह सांसद हैं और दो विधायक हैं, हमें और ताकत बढ़ानी है।’’
राय ने 2022 के विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए दावा किया ,‘‘ सिराथू में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही चुनाव हरवाया, इसकी मेरे पास जानकारी है।’’ उन्होंने मौर्य को चुनाव जीतने के लिए सीट बदलने की सलाह दी।