समाजवादी पार्टी के विधायक ने पहलगाम हमले के लिए सुरक्षा चूक को जिम्मेदार ठहराया

समाजवादी पार्टी के विधायक ने पहलगाम हमले के लिए सुरक्षा चूक को जिम्मेदार ठहराया

  •  
  • Publish Date - April 23, 2025 / 06:51 PM IST,
    Updated On - April 23, 2025 / 06:51 PM IST

बलिया (उप्र ) 23 अप्रैल (भाषा) बैरिया से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक जय प्रकाश अंचल ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के लिए सुरक्षा चूक को जिम्मेदार ठहराते हुए बुधवार को कहा कि उचित सुरक्षा उपायों से इस त्रासदी को टाला जा सकता था।

सपा के बैरिया क्षेत्र के दूसरी बार के विधायक अंचल ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर संवाददाताओं से कहा कि इस हमले से पूरा देश गमगीन है।

अंचल ने कहा कि पर्यटन स्थल पर सुरक्षा का इंतजाम न होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है और अगर सुरक्षा का बंदोबस्त रहता तो शायद इस तरह की घटना नहीं होती।

उन्होंने कहा कि सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।

विधायक ने कहा कि इस घटना की वजह से पर्यटकों में भय रहेगा और वे कश्मीर जाने से हिचकेंगे जिससे घाटी के लोगों के रोजगार पर असर पड़ेगा।

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर प्रमुख पर्यटक स्थल बैसरन में मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। इनमें ज्यादातर पर्यटक हैं।

भाषा सं. जफर नोमान

नोमान