Publish Date - October 6, 2025 / 10:32 PM IST,
Updated On - October 6, 2025 / 10:32 PM IST
Cleaning Staff Salary | Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
सीएम योगी ने सफाईकर्मियों के लिए ₹16,000–₹20,000 मासिक वेतन की घोषणा की
सभी सफाईकर्मियों को मिलेगा आयुष्मान कार्ड, 5 लाख तक का मुफ्त इलाज
अब बिचौलियों का शोषण रुकेगा, राशि सीधे अकाउंट में जाएगी
नई दिल्ली: Cleaning Staff Salary सफाई कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी सफाईकर्मियों को दिवाली का बड़ा तोहफा दे दिया है। दरअसल, आज उत्तर प्रदेश के सीएम योगी वाराणसी के रामकटोरा स्थित सरोजा पैलेस में आयोजित स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सफाईकर्मियों के लिए बड़ी घोषणा की है।
Cleaning Staff Salary सीएम योगी ने बताया कि ₹16,000 से ₹20,000 प्रति माह सीधे सफाईकर्मियों के बैंक अकाउंट में पहुंचेगा। साथ ही, सभी सफाईकर्मियों का आयुष्मान कार्ड भी बनेगा, जिससे वे 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकेंगे। यह घोषणा सफाईकर्मियों के शोषण को रोकने और उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए की गई। सीएम योगी के इस घोषणा के बाद सफाई कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिल गई है।
शोषण रुकेगा, सीधा लाभ मिलेगा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंच से साफ शब्दों में कहा कि अब कोई भी सफाईकर्मी का शोषण नहीं कर पाएगा। 16 से 20 हजार की राशि सीधे प्रत्येक सफाईकर्मी के बैंक अकाउंट में पहुंचेगी।