काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण के लिए सुरक्षा बढ़ाई गई : वरिष्ठ पुलिस अधिकारी
काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण के लिए सुरक्षा बढ़ाई गई : वरिष्ठ पुलिस अधिकारी
वाराणसी/चेन्नई, पांच दिसंबर (भाषा) उत्तर–दक्षिण की सांस्कृतिक विरासत को जोड़ने वाले विशेष उत्सव ‘काशी तमिल संगमम’ के चौथे संस्करण के लिए सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ कर दिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में आने वाले आगंतुकों को ध्यान में रखते हुए वाराणसी में अतिरिक्त पुलिस बल, ड्रोन और अन्य संसाधनों की व्यापक तैनाती की गई है।
एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, 17 दिसंबर तक लगभग एक लाख लोगों के वाराणसी पहुंचने की उम्मीद है, इसलिए सुरक्षा बढ़ाई गई है।
इस बार आयोजन का विषय ‘तमिल करकलाम’ यानी ‘तमिल सीखें’ है। तमिलनाडु से लगातार प्रतिनिधिमंडल काशी पहुंच रहा है। कार्यक्रम के दौरान 15 दिन तक सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2,000 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
वाराणसी का नमो घाट दो दिसंबर से ही रोशनी से जगमगा रहा है, जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री एल. मुरुगन और तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि की उपस्थिति में कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया था।
आयोजकों के अनुसार, ‘तमिल करकलाम’ विषय कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता होगा, जिसका उद्देश्य यह संदेश प्रसारित करना है कि सभी भारतीय भाषाएं एक ही सांस्कृतिक परिवार का हिस्सा हैं।
वाराणसी के एडीसीपी और काशी तमिल संगमम 4.0 के नोडल अधिकारी सरवनन थंगामणि ने बताया कि 17 दिसंबर तक 80,000 से एक लाख लोगों के आने की उम्मीद है जिसे देखते हुए गंगा नदी में चार मोटर नौकाएं तैनात की गई हैं।
उन्होंने बताया, ‘‘इन 15 दिनों के दौरान लगभग 2,000 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर हैं। सशस्त्र पुलिस बल की तीन कंपनियां, एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की टीमें और जलमार्गों पर निगरानी के लिए अतिरिक्त कर्मी तैनात किए गए हैं।’’
पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के बारे में उन्होंने कहा कि इस बार एक समर्पित ड्रोन टीम तैनात है, जबकि जलमार्गों पर उपयोग में लाई जा रही चारों नौकाएं यूरोपीय मानकों की हैं और गंगा के लगभग आठ किलोमीटर लंबे हिस्से को सिर्फ सात मिनट में पार कर सकती हैं।
जनता की प्रतिक्रिया के बारे में थंगामणि ने कहा कि इस बार लोगों में काफी उत्साह है। विभिन्न घाटों पर होने वाली गंगा आरती को नमो घाट पर आयोजित किया जा रहा है, जहां बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है।
भाषा आनन्द खारी
खारी

Facebook



