गाजियाबाद, 11 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में गौवध में कथित संलिप्तता को लेकर बृहस्पतिवार को सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बेहटा हाजीपुर इलाके में एक गोदाम में छापेमारी की गई और पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान मुस्तकीम, सलमान, मोनू, इंतजार, नाजिम, आसिफ और बोलर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दो अन्य लोग भूरा और दानिश फरार हो गये।
उन्होंने कहा कि आरोपियों ने छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि सभी सातों आरोपियों के पैर में गोली लगी है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन गायों के अवशेष, सात देसी पिस्तौल, सात खाली कारतूस, पांच चाकू और दो कुल्हाड़ी बरामद की हैं। पुलिस आरोपियों के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है।
भाषा देवेंद्र मनीषा
मनीषा