Sex Racket Busted In Thane/Image Credit: IBC24 File
कुशीनगर: Sex Racket उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में पुलिस ने देह व्यापार से जुड़े एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो होटलों से 10 युवतियों सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि ‘पर्ल’ होटल और उत्सव मैरेज लान से इन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
Sex Racket अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि होटल संचालक नवीन सिंह सुविधाएं मुहैया कराने के लिए ग्राहकों से पैसे लेता था और पुलिस की सूचना देने के लिए होटल में कर्मचारी भी तैनात किया हुआ था। उन्होंने बताया कि नवीन सिंह और सीपीएन राव इस संगठित नेटवर्क को चला रहे थे तथा इन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं और अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि 10 युवतियों (विभिन्न शहरों की) के अलावा गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान श्याम वर्मा (23), अर्पित सिंह (18), अमित सिंह (19), धीरज (22), राजन कुमार यादव (28) और अनिल (19) के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, शराब, नकदी, चार पहिये वाले दो वाहन समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।