शाहजहांपुर में एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव उसके घर के अंदर से बरामद हुआ

Ads

शाहजहांपुर में एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव उसके घर के अंदर से बरामद हुआ

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 04:16 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 04:16 PM IST

शाहजहांपुर (उप्र), 22 जनवरी (भाषा) शाहजहांपुर में एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर मृत मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि इस व्यक्ति का अपनी पत्नी से तीन साल से विवाद चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को बताया कि यहां कोतवाली थानाक्षेत्र के मौजपुर गांव में राम केवल (30) अपने घर में अकेला रहता था तथा आज सुबह जब काफी समय तक वह बाहर नहीं निकला, तो उसके पिता किसी तरह से दरवाजा खोलकर अंदर गए तो उन्होंने उसे चारपाई पर मृत पाया एवं उसकी गर्दन पर निशान थे।

उन्होंने बताया कि राम केवल का अपनी पत्नी से तीन साल से विवाद चल रहा था और उसकी पत्नी मायके में रह रही थी ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राम केवल के परिजन इस घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे पाए।

द्विवेदी ने बताया कि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है तथा उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर घटनास्थल का जायजा लिया है।

पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार