शाहजहांपुर, 24 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के एक पिज़्ज़ा सेंटर में हिंदू संगठन द्वारा की गई छापेमारी के चलते साथ बैठे युवक-युवती ने दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिसके कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना कांट के अंतर्गत बरेली मोड़ के पास एक भवन की दूसरी मंजिल पर पिज़्ज़ा सेंटर चलता है जिसमें आज शाम हिंदू संगठन के लोग पहुंचे, और वहां मौजूद युवक-युवती से पूछताछ करने लगे, जिस पर उन्होंने बताया कि ”हमने मैगी का आर्डर दिया है इसीलिए बैठे हैं”। इसके बाद उनकी जाति पूछी गई।
पुलिस के मुताबिक युवक-युवती ने बताया कि हम लोग हिंदू हैं, तब कुछ लोग उनका वीडियो बनाने लगे। इससे घबराकर युवक ने खिड़की का सरिया खींचा और वह दूसरी मंजिल से नीचे कूद गया, इसके बाद उसके साथ बैठी एक युवती भी कूद गई इस घटना में 21 वर्षीय युवक तथा 19 वर्षीय युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने शनिवार को बताया की पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा
सं, जफर रवि कांत