IAS Dharmendra Pratap Singh: कलेक्टर के बातचीत का अंदाज जीत लेगा आपका दिल.. महिला टीचर ने बताई समस्या तो इस तरह निकाला समाधान

शाहजहांपुर के डीएम के पास एक अपनी समस्या लेकर पहुंची थी। महिला ने जब अपनी समस्या बताई तो उन्होंने बेहद शांत तरीके से उनकी समस्या को सुना।

  •  
  • Publish Date - July 28, 2025 / 02:18 PM IST,
    Updated On - July 28, 2025 / 02:18 PM IST

IAS Dharmendra Pratap Singh Viral Video || Image- Social Media

HIGHLIGHTS
  • डीएम धर्मेंद्र सिंह का जनता से जुड़ाव भरा वीडियो वायरल।
  • महिला की समस्या सुनते डीएम का शांत व्यवहार सराहा गया।
  • सोशल मीडिया पर डीएम के जनसरोकार की जमकर तारीफ।

IAS Dharmendra Pratap Singh Viral Video: शाहजहांपुर: आज के समय में आम लोगों की सबसे बड़ी समस्या नौकरशाही में व्याप्त लाल फीताशाही है। नेताओं से अलग अफसर आम लोगों की समस्याओं को सुलझाने में कोई ख़ास दिलचस्पी नहीं दिखाते। लोगों को अपने छोटी-मोटे समस्या के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते है। आखिर में उन्हें रिश्वत देकर अपना काम निकालना है। हालांकि आज हम आपको एक ऐसे कलेक्टर की कहानी सुनाने जा रहे है जिसके जनसरोकार के अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया है। यह खबर शाहजहांपुर के डीएम आईएएस धर्मेंद्र सिंह से जुड़ी है। डीएम धर्मेंद्र प्रताप का जनसमस्या निवारण से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई इस डीएम के अंदाज की तारीफ भी कर रहे है।

READ MORE: Rajasthan: कांकाणी हिरण शिकार मामले में सलमान, सैफ की मुश्किलें बरकरार, अब 22 सितंबर को हाईकोर्ट में होगी एकसाथ सुनवाई

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह का वीडियो

IAS Dharmendra Pratap Singh Viral Video: दरअसल शाहजहांपुर के डीएम के पास एक अपनी समस्या लेकर पहुंची थी। महिला ने जब अपनी समस्या बताई तो उन्होंने बेहद शांत तरीके से उनकी समस्या को सुना। नीचे पढ़े उनके बीच हुए बातचीत के अंश और देखें वीडियो

डीएम साहब – आप आइए, मैं बैठा रहता हूं.. एक दिन नहीं मिलूंगा लेकिन दूसरी बार जरूर मिल जाऊंगा. ठीक न..

महिला – सर, छोटे-छोटे (बच्चों की बात कर रही हैं) हैं.. छोड़ कर आना पड़ता है.. सारी जिम्मेदारियां..

डीएम साहब – कोई बात नहीं, आप जहां मैसेज करती हैं, वहीं कर दिया करिए.. मैं सारे मैसेज देखता हूं. ठीक है..

READ ALSO: Shajapur News: कीचड़ भरे रास्तों से परेशान स्कूली बच्चे, वीडियो जारी कर विधायक से लगाई गुहार, हाथ जोड़कर मांगी पक्की सड़क