Shajapur News: कीचड़ भरे रास्तों से परेशान स्कूली बच्चे, वीडियो जारी कर विधायक से लगाई गुहार, हाथ जोड़कर मांगी पक्की सड़क

Shajapur News: कीचड़ भरे रास्तों से परेशान स्कूली बच्चे, वीडियो जारी कर विधायक से लगाई गुहार, हाथ जोड़कर मांगी पक्की सड़क

  •  
  • Publish Date - July 28, 2025 / 01:28 PM IST,
    Updated On - July 28, 2025 / 01:28 PM IST

Shajapur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बच्चों ने विधायक से लगाई गुहार,
  • वीडियो में हाथ जोड़कर मांगी पक्की सड़क,
  • अब तक नहीं बनी मंजूर सड़क,

शाजापुर: Shajapur News: जिले के बिर्गोद गांव के स्कूली बच्चों ने कीचड़ और बदहाल रास्तों से परेशान होकर एक भावुक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में बच्चों ने हाथ जोड़कर क्षेत्रीय विधायक से सड़क बनवाने की मांग की है। बिर्गोद गांव जिला मुख्यालय से करीब 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, और यहां से पनवाड़ी स्कूल की दूरी लगभग 3 किलोमीटर है।

Read More : तीन दिन से लगातार झमाझम बारिश, धौलावड़ डेम लबालब, उफान पर केदारेश्वर झरना, बाबा का प्रकृति ने किया अभिषेक

Shajapur News: बारिश के मौसम में यह रास्ता कीचड़ से भर जाता है, जिससे बच्चों को स्कूल पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। नन्हे-मुन्ने छात्रों ने बताया कि वे रोज़ाना कीचड़ से सने रास्ते पर चलकर स्कूल जाते हैं, जिससे उनके स्वास्थ्य और पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने भी इस समस्या को लेकर चिंता जताई है। गांव के निवासी दीपक सिंह राजपूत ने बताया कि यह रास्ता पूरी तरह से कच्चा है और वर्षों से पक्की सड़क की मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले मुख्यमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत इस मार्ग को मंजूरी मिली थी लेकिन आज तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ।

Read More : बारिश ने तोड़ा 90 साल का रिकॉर्ड, पॉश कॉलोनियों में घुटनों तक पानी, लोग घरों में कैद

Shajapur News: स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात में इस रास्ते से न केवल बच्चों को बल्कि बुजुर्गों और मरीजों को भी गुजरना पड़ता है जिससे आए दिन हादसों का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों और स्कूली बच्चों ने मिलकर प्रशासन से गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण कराया जाए ताकि आने-जाने में सुविधा हो और बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित न हो।

"बिर्गोद गांव" किस जिले में स्थित है?

बिर्गोद गांव मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में स्थित है।

"बिर्गोद गांव में सड़क" की स्थिति क्या है?

गांव में स्कूल तक जाने वाला रास्ता पूरी तरह कच्चा और बरसात में कीचड़ से भरा होता है।

क्या "मुख्यमंत्री सड़क योजना" के तहत इस सड़क को मंजूरी मिली थी?

हां, ग्रामीणों के अनुसार इस मार्ग को मुख्यमंत्री सड़क योजना में मंजूरी मिली थी, लेकिन निर्माण शुरू नहीं हुआ।

"बिर्गोद गांव के बच्चों" ने क्या मांग की है?

स्कूली बच्चों ने एक वीडियो के माध्यम से विधायक से पक्की सड़क बनवाने की अपील की है।

"सड़क नहीं होने" से किन-किन लोगों को परेशानी हो रही है?

स्कूली बच्चों के अलावा बुजुर्गों, मरीजों और पूरे गांव के लोगों को रोजाना आने-जाने में भारी कठिनाई होती है।