Shahjahanpur Holi Violence: Chaos during Holi procession in UP

Shahjahanpur Holi Violence: यूपी में होली जूलूस के दौरान बवाल, पुलिस पर फेंके जूते-चप्पल और पत्थर, फिर जवानों ने जमकर बरसाईं लाठियां

यूपी में होली जूलूस के दौरान बवाल...Shahjahanpur Holi Violence: Chaos during Holi procession in UP, shoes, slippers and stones thrown

Edited By :  
Modified Date: March 14, 2025 / 08:37 PM IST
,
Published Date: March 14, 2025 7:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • यूपी में होली जूलूस के दौरान बवाल,
  • पुलिस पर फेंके जूते-चप्पल और पत्थर,
  • फिर जवानों ने जमकर बरसाईं लाठियां,

शाहजहांपुर: Shahjahanpur Holi Violence: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में होली और जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से मनाई जा रही थी, लेकिन कुछ हुड़दंगियों के कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया। तीन अलग-अलग जगहों पर जुलूस के दौरान उपद्रवियों ने बवाल किया, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज किया।

Read More : CM Yogi Adityanath on Holi 2025: होली पर सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- ‘सनातन धर्म में हमारी आस्था है और आस्था ही त्योहारों की आत्मा है’

खेरनीबाग में जुलूस के दौरान पथराव और लाठीचार्ज

Shahjahanpur Holi Violence: शाहजहांपुर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के खेरनीबाग इलाके में जुलूस के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने हंगामा शुरू कर दिया। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ा।

Read More : Husband Wife Adult Chat: कोई भी पति बर्दाश्त नहीं कर सकता पत्नी की अश्लील चैटिंग, हाईकोर्ट ने कह दी ये बड़ी बात

लाट साहब के जुलूस में हंगामा, आरएएफ ने संभाली स्थिति

Shahjahanpur Holi Violence: हर साल निकलने वाले बड़े लाट साहब के जुलूस को इस बार जुमे की नमाज के कारण विशेष सतर्कता के साथ निकाला जा रहा था। सुरक्षा के लिहाज से मस्जिदों को तिरपाल से ढका गया था और मुस्लिम समाज ने नमाज का समय आगे बढ़ा दिया था। लेकिन जब जुलूस घंटाघर के पास पहुंचा, तो वहाँ भारी भीड़ जमा हो गई और हंगामा शुरू हो गया। स्थिति बिगड़ती देख आरएएफ (RAF) को तैनात किया गया। पुलिस और आरएएफ ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। इस दौरान रंग खेल रहे कई लोग भी पुलिस की कार्रवाई की चपेट में आ गए।

Read More :  Gulaal is banned in Omkareshwar Mandir: महाकालेश्वर के बाद ओंकारेश्वर मंदिर में भी सख्ती! गर्भ गृह में गुलाल पर पाबंदी, कलेक्टर ने लगाया प्रतिबंध

पथराव और झड़प, पुलिस को करना पड़ा बल प्रयोग

Shahjahanpur Holi Violence: कच्चा कटरा मोड़ पर दो पक्षों में झड़प हो गई जहाँ लोगों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाए। पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे, लेकिन कुछ देर तक वे मूकदर्शक बने रहे। घंटाघर के पास जूते-चप्पल और ईंट-पत्थर फेंके गए, जिससे माहौल और खराब हो गया। बाइक सवारों पर भी लाठियाँ चलीं और कुछ की बाइकों को भी नुकसान पहुँचाया गया। बवाल के बाद शाहजहांपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

शाहजहांपुर में होली और जुमे की नमाज के दौरान बवाल क्यों हुआ?

शाहजहांपुर में होली और जुमे की नमाज के दौरान कुछ हुड़दंगियों ने जुलूस के दौरान हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस और आरएएफ को लाठीचार्ज करना पड़ा।

बवाल किन इलाकों में हुआ?

बवाल सदर बाजार के खेरनीबाग, घंटाघर और कच्चा कटरा मोड़ पर हुआ, जहाँ पथराव और झड़प की घटनाएँ सामने आईं।

क्या पुलिस ने कार्रवाई की?

हाँ, पुलिस और आरएएफ ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया और स्थिति को नियंत्रित किया।

क्या किसी को गिरफ्तार किया गया है?

फिलहाल पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है, और उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

शहर में अब क्या स्थिति है?

शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं, और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।