अपनी थूक लगाकर युवक का फेस मसाज कर रहा था नाई, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल
Spitting on Client Massage: अपनी थूक लगाकर युवक का फेस मसाज कर रहा था नाई, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल
Spitting on Client Massage
शामली: Spitting on Client Massage अक्सर हम मसाज कराने के लिए पास के कोई सैलून में जाते हैं। ताकि मसाज से हमार चेहरे में चमकावट आए। वहीं नाई मसाज के दौरान तमाम क्रिम और फेशियल का इस्तेमाल किया जाता हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आपको भी यकीन नहीं होगा। दरअसल, यहां एक सैलून में नाई ने थूक लगाकर युवक के फेस पर मसाज कर रहा था।
Spitting on Client Massage युवक के इस घटिया हरकत को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर देखने के बाद लोग आग-बबूला हो गए और नाई के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे है। पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने आरीप के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, घटना शामली के भवन थाना क्षेत्र के भनेड़ा उद्दा गांव का है। आरोपी युवक का नाम इरफान बताया जा रहा है जो भनेड़ा उद्दा के बस स्टैंड पर सैलून चलाता है। पर आरोपी चेहरे की मसाज करते हुए थूक लगाकर मसाज करता हुआ नजर आया। इस संबंध में थानाभवन क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है।

Facebook



