इस दिन होगी श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही मस्जिद इदगाह विवाद से जुड़े मामले की अगली सुनवाई
इस दिन होगी श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही मस्जिद इदगाह विवाद से जुड़े मामले की अगली सुनवाई : Hearing of matters related to Shri Krishna Janmabhoomi Shahi Masjid Idgah dispute will be held on September 12
Hearing of matters related to Shri Krishna Janmabhoomi Shahi Masjid Idgah dispute will be held on September 12
मथुरा : mathura temple case next hearing on 12 september स्थानीय अदालत ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही मस्जिद इदगाह विवाद से जुड़े मामले की अगली सुनवाई के लिए बुधवार को 12 सितंबर की तारीख तय की है। अदालत ने मुसलमान पक्ष को सभी दस्तावेज मुहैया नहीं कराने को लेकर हिन्दू वादी पक्ष पर जुर्माना भी लगाया।
यह भी पढ़े : यहां मिल रहे मेकअप प्रोडक्ट्स में बंपर डिस्काउंट, जल्द उठाए लाभ, चेक करें लिस्ट
मथुरा की अदालत में कई याचिकाएं दायर करके मस्जिद को वहां से हटाने का अनुरोध किया गया है। याचिकाओं में दावा किया गया है कि मस्जिद का निर्माण भगवान कृष्ण की जन्मभूमि पर, कटरा केशव देर मंदिर के 13.37 एकड़ परिसर में किया गया है। जिला प्रशासन के वकील संजय गौर ने बताया, ‘‘अतिरिक्त जिला और सत्र जज संजय चौधरी ने याचिकाकर्ताओं के अनुरोध पर जुर्माना लगाने के लिए अगली सुनवाई के लिए 12 सितंबर की तारीख तय की है।’’

Facebook



