हापुड़ (उप्र), पांच नवंबर (भाषा) हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में गंगा मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं के एक समूह ने बुधवार शाम पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और उनकी वर्दी फाड़ दी। पुलिस ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा मेले से लौट रहे कुछ श्रद्धालु युवक नक्का कुआं रोड पर बाग कॉलोनी के सामने बने डिवाइडर कट पर ट्रैक्टर-ट्रॉली रोके जाने से नाराज हो गए। तीखी नोंकझोक के बाद उन्होंने पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और वर्दी फाड़ दी।
थाना प्रभारी मनोज बालियान ने बताया कि मारपीट में शामिल छह युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने के दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं आनन्द खारी
खारी