Bus Accident In UP : डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकराई स्लीपर बस, चार यात्रियों की मौत, 30 से ज्यादा लोग घायल

Bus Accident In UP : उत्तर प्रदेश के कनौज जिले में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में गोरखपुर से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 23, 2024 / 09:40 AM IST,
    Updated On - April 23, 2024 / 09:40 AM IST

कन्नौज : Bus Accident In UP : उत्तर प्रदेश के कनौज जिले में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में गोरखपुर से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार स्लीपर बस डिवाइडर तोड़ती हुई दूसरी साइड से आ रहे ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गयी। जबकि बस में सवार 30 अन्य यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची यूपीडा व पुलिस टीम ने घायलों व मृतकों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

यह भी पढ़ें : RR vs MI IPL 2024 : संदीप के बाद आया जायसवाल का तूफान, राजस्थान ने मुंबई के खिलाफ दर्ज की रॉयल जीत 

दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी बस

Bus Accident In UP : मिली जानकारी के अनुसार, गोरखपुर से दिल्ली जा रही प्राइवेट स्लीपर बस ठठिया थाना क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ती हुई दूसरी साइड से आ रहे ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि बस और ट्रक दोनों के परखच्चे उड़ गए।

यह भी पढ़ें : शुक्र गोचर से हनुमान जयंती पर 100 साल बाद बन रहा दुर्लभ योग, वज्र योग से कटेंगे संकट, इन राशि वालों के लिए खुलेगा कुबेर का खजाना

सीएम योगी ने हादसे पर जताया दुख

Bus Accident In UP : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज में हुए हादसे का संज्ञान लिया। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News