Obscene dance in Ramleela
Obscene dance in Ramleela: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से नगर पंचायत में रामलीला के मंच पर अश्लीलता परोस का मामला सामने आया है। रामलीला जैसे पवित्र मंच पर अश्लील डांस किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ बार डांसर अश्लील डांस करती हुई नजर आ रही हैं। वहीं लोग अश्लील डांस करती हुई युवतियों पर जमकर नोट उड़ा रहे हैं।
Obscene dance in Ramleela: बता दें कि यह मामला बख्शी का तालाब नगर पंचायत के दशहरा मेले का है। जहां रामलीला का आयोजन हर साल किया जाता है। लेकिन इस साल का रामलीला फूहड़ हो गया। इस वायरल वीडियो में रामलीला के मंच पर बार-बालाएं ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। मंच पर बार बालाओं ने भोजपुरी गानों पर जमकर ठुमके लगाए। यूं कहे तो धार्मिक आयोजन में अश्लीलता परोसी जा रही है। अब सवाल यह उठता है कि रामलीला जैसे पवित्र मंच पर ऐसी अश्लीलता क्यो परोसी गई?
लखनऊ : नगर पंचायत में रामलीला के मंच पर अश्लील डांस
बार-बालाओं का डांस जमकर उडे नोट वीडियो हुआ वायरल
रामलीला के मंच पर अश्लीलता परोस का मामला सामने आया
रामलीला के मंच पर बार-बालाए ठुमके लगाती नजर आयी
रामलीला का आयोजन हर साल किया जाता है
मंच पर बार बालाओ ने भोजपुरी गानों पर… pic.twitter.com/lUZygabk6C
— News1Indiatweet (@News1IndiaTweet) October 26, 2023