स्मृति ईरानी का नाम शेष एसआईआर प्रक्रिया के तहत अमेठी की मतदाता सूची में शामिल

स्मृति ईरानी का नाम शेष एसआईआर प्रक्रिया के तहत अमेठी की मतदाता सूची में शामिल

स्मृति ईरानी का नाम शेष एसआईआर प्रक्रिया के तहत अमेठी की मतदाता सूची में शामिल
Modified Date: January 8, 2026 / 03:37 pm IST
Published Date: January 8, 2026 3:37 pm IST

अमेठी (उप्र), आठ जनवरी (भाषा) पूर्व केंद्रीय मंत्री और अमेठी की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी का नाम मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया के तहत अमेठी की मतदाता सूची में शामिल कर लिया गया है, अधिकारियों और स्थानीय भाजपा नेताओं ने यह जानकारी दी।

भारतीय जनता पार्टी अमेठी के जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने बताया कि स्मृति ईरानी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में मेदन मवई गांव से मतदाता सूची में शामिल हुई थी और मतदान भी किया था । फिर अब एस आईआर में उनका नाम इस गांव से मतदाता सूची में शामिल है, जहां पर स्मृति ईरानी ने अपना आवास बनाया है।

शुक्ला ने बताया, ‘अब, एसआईआर प्रक्रिया के तहत, उनका नाम फिर से मेदन मवई गांव की मतदाता सूची में शामिल किया गया है, जहां उनका अपना घर है।’

 ⁠

क्षेत्र में उनकी राजनीतिक यात्रा के बारे में बताते हुए शुक्ला ने कहा कि ईरानी ने 2014 में अमेठी में सक्रिय राजनीति में कदम रखा और तब से लगातार इस क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं।

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने 2014 में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन हार गईं। इसके बावजूद, उन्होंने इस क्षेत्र को नहीं छोड़ा और 2019 में उन्हें हराकर अमेठी की सांसद बनीं।’

शुक्ला ने आगे कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में, ईरानी कांग्रेस उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा से हार गईं, लेकिन वह निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करती रहती हैं और पार्टी की गतिविधियों में शामिल रहती हैं।

उन्होंने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया के तहत अमेठी की मतदाता सूची में अपना नाम बनाए रखने का ईरानी का फैसला निर्वाचन क्षेत्र के साथ उनके स्थायी रिश्ते को दिखाता है।

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने यह संदेश दिया है कि अमेठी के साथ उनका रिश्ता अटूट है और मैं अमेठी छोड़कर जाने वाली नहीं हूं।’

जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला मजिस्ट्रेट संजय चौहान ने कहा कि एसआईआर के तहत मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित कर दिया गया है। इस प्रक्रिया के दौरान लगभग 2.67 लाख नाम हटाए गए, जबकि ईरानी का नाम मेदान मवई गांव की वोटर लिस्ट में शामिल है।

भाषा सं जफर मनीषा रंजन

रंजन


लेखक के बारे में