Lucknow: बेटा ने बनाया ‘नकली बाप’, सालों तक हड़पता रहा मृत पिता का पेंशन, मामला खुला तो विभाग के उड़े होश
Lucknow: बेटा ने बनाया ‘नकली बाप’, सालों तक हड़पता रहा मृत पिता का पेंशन, मामला खुला तो विभाग के उड़े होश
Lucknow. Image Source-IBC24 Archive
- मृत पिता की पहचान छिपाकर कई वर्षों तक पेंशन लेता रहा बेटा
- दूसरे व्यक्ति को किराए पर लाकर उसे पिता बनाकर पेश करता रहा
- सत्यापन के दौरान फोटो से हुआ शक, जांच में हुआ खुलासा
नई दिल्ली: Lucknow: देश में हर दिन किसी न किसी के साथ धोखाधड़ी हो रहा है। कभी ऑनलाइन गेम से तो कभी नौकरी लगाने का झांसा, तो कभी बैंकिंग स्कैम के ज़रिए लोग धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां शख्स ने सरकारी विभाग को शिकार बनाया है।
Lucknow: मिली जानकारी के अनुसार, मामला राजधानी लखनऊ तेलीबाग इलाके का है। दरअसल, यहां एक प्रेम शंकर तिवारी, जो की माध्यमिक शिक्षा विभाग से रिटायर हो चुके थे। जिसके कुछ साल बाद उनका निधन हो गया। लेकिन उनके बेटे आलोक तिवारी ने इसकी जानकारी विभाग को नहीं दी और उसने पिता को कागजों पर जिंदा रखा। जिससे वो कई सालों तक पिता को जिंदा बताकर पेंशन खाता रहा। इतना ही नहीं आलोक तिवारी दूसरे शख्स को पैसे देकर पिता बनाया और उसे विभाग में पेश करता रहा। जिससे उनको कई सालों तक पेंशन मिलता था।
Read More: चांदी के बाद अब सोना भी हुआ सस्ता, 10 ग्राम का ताजा भाव जानकर रह जाएंगे दंग!
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
मामले का खुलासा तब हुआ जब इस साल सत्यापन के लिए अधिकारियों ने डॉक्यूमेंट्स देखें, जहां उनकों शक हुआ। बताया जा रहा है कि डॉक्यूमेंट्स में असली प्रेम शंकर तिवारी की फोटो से थोड़ा अलग दिख रहा था। जिसके बाद अधिकारियों ने इसकी जांच की तो पता चला कि प्रेम शंकर तिवारी की पहले ही मौत हो चुकी थी, और बेटा आलोक तिवारी कई सालों तक पिता को जिंदा कर पेंशन खाता रहा। हालांकि इस मामले में बेटे आलोक तिवारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। विभाग ने उन्हें पैसे रिकवरी के लिए कहा है अगर वो ऐसा नहीं करता है तो विभाग आगे की कार्रवाई करेंगी।

Facebook



