Lucknow: बेटा ने बनाया ‘नकली बाप’, सालों तक हड़पता रहा मृत पिता का पेंशन, मामला खुला तो विभाग के उड़े होश

Lucknow: बेटा ने बनाया ‘नकली बाप’, सालों तक हड़पता रहा मृत पिता का पेंशन, मामला खुला तो विभाग के उड़े होश

  •  
  • Publish Date - July 9, 2025 / 08:22 PM IST,
    Updated On - July 9, 2025 / 08:23 PM IST

Lucknow. Image Source-IBC24 Archive

HIGHLIGHTS
  • मृत पिता की पहचान छिपाकर कई वर्षों तक पेंशन लेता रहा बेटा
  • दूसरे व्यक्ति को किराए पर लाकर उसे पिता बनाकर पेश करता रहा
  • सत्यापन के दौरान फोटो से हुआ शक, जांच में हुआ खुलासा

नई दिल्ली: Lucknow: देश में हर दिन किसी न किसी के साथ धोखाधड़ी हो रहा है। कभी ऑनलाइन गेम से तो कभी नौकरी लगाने का झांसा, तो कभी बैंकिंग स्कैम के ज़रिए लोग धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जहां शख्स ने सरकारी विभाग को शिकार बनाया है।

Read More: Bilaspur High Court News: छत्तीसगढ़ में भांग की खेती को लेकर दायर याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने कहा– जनहित की आड़ में नहीं चलेगा निजी एजेंडा

Lucknow: मिली जानकारी के अनुसार, मामला राजधानी लखनऊ तेलीबाग इलाके का है। दरअसल, यहां एक प्रेम शंकर तिवारी, जो की माध्यमिक शिक्षा विभाग से रिटायर हो चुके थे। जिसके कुछ साल बाद उनका निधन हो गया। लेकिन उनके बेटे आलोक तिवारी ने इसकी जानकारी विभाग को नहीं दी और उसने पिता को कागजों पर जिंदा रखा। जिससे वो कई सालों तक पिता को जिंदा बताकर पेंशन खाता रहा। इतना ही नहीं आलोक तिवारी दूसरे शख्स को पैसे देकर पिता बनाया और उसे विभाग में पेश करता रहा। जिससे उनको कई सालों तक पेंशन मिलता था।

Read More: चांदी के बाद अब सोना भी हुआ सस्ता, 10 ग्राम का ताजा भाव जानकर रह जाएंगे दंग! 

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

मामले का खुलासा तब हुआ जब इस साल सत्यापन के लिए अधिकारियों ने डॉक्यूमेंट्स देखें, जहां उनकों शक हुआ। बताया जा रहा है कि डॉक्यूमेंट्स में असली प्रेम शंकर तिवारी की फोटो से थोड़ा अलग दिख रहा था। जिसके बाद अधिकारियों ने इसकी जांच की तो पता चला कि प्रेम शंकर तिवारी की पहले ही मौत हो चुकी थी, और बेटा आलोक तिवारी कई सालों तक पिता को जिंदा कर पेंशन खाता रहा। हालां​कि इस मामले में बेटे आलोक तिवारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। विभाग ने उन्हें पैसे रिकवरी के लिए कहा ​है अगर वो ऐसा नहीं करता है तो विभाग आगे की का​र्रवाई करेंगी।

मृत व्यक्ति की पेंशन लेने पर क्या सजा हो सकती है?

यह एक आपराधिक अपराध है, जिसमें धोखाधड़ी और सरकारी धन की हेराफेरी का मामला बन सकता है। सजा में जेल, जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।

क्या मृतक की पेंशन मिलती है?

मृत्यु के बाद पेंशन मिलना बंद हो जाता है। केवल पात्र आश्रितों को फैमिली पेंशन मिल सकती है, वह भी कागजी प्रमाण और सत्यापन के बाद।

क्या "पेंशन धोखाधड़ी" करने वालों को तुरंत जेल भेजा जाता है?

नहीं, पहले जांच होती है, फिर राशि की रिकवरी का प्रयास किया जाता है। अगर आरोपी सहयोग नहीं करता, तो केस दर्ज कर कार्रवाई होती है।