UP Crime News: बेटे ने गला घोंटकर की मां की हत्या, आत्महत्या का रूप देने फांसी के फंदे से लटकाया शव, खुलासा होते ही उड़े सबके होश

UP Crime News : कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में  एक युवक ने जमीन और पैसे की लालच में अपनी मां की गला घोंट कर दी।

  •  
  • Publish Date - October 11, 2025 / 09:11 AM IST,
    Updated On - October 11, 2025 / 09:13 AM IST

Narsinghpur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • कौशांबी जिले में बेटे ने गला घोंटकर की मां की हत्या।
  • हत्या के बाद फांसी के फंदे से लटकाया शव।
  • पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार।

UP Crime News: कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में  एक युवक ने जमीन और पैसे की लालच में अपनी मां की गला घोंट कर हत्या करने के बाद इस वारदात को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव फांसी के फंदे से लटका दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।  पुलिस के अनुसार मंझनपुर थाना क्षेत्र के खेरवा गांव में किशन किशोर (30) ने जमीन तथा मां के बैंक खाते में जमा तीन लाख रुपये के लालच में अपनी मां शीला देवी (55) की गला घोट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद मां का शव घर में ही फांसी के फंदे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल गया कि गला घोंटने से मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 11 October 2025: पेट्रोल 94 और डीजल 90 रुपए लीटर, दिवाली से पहले आई राहत भरी खबर, लोग बोले- आ गए अच्छे दिन

क्या है पूरा मामला

UP Crime News: पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि शीला देवी मूल रूप से चित्रकूट जिले के कधवनिया गांव की मूल निवासी थी और वह कुछ दिनों से कौशांबी जिले में अपने चचेरे भाई जय सिंह के घर खेरवा गांव में रह रही थी। उन्‍होंने बताया कि, संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव जयसिंह के घर में फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि शीला देवी के बेटे किशन किशोर (30) ने अपनी मां की गला घोंट कर हत्या करने के बाद शव फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की थी।

यह भी पढ़ें:  Cabinet Meeting Decisions: सरकार ने तय की ओवरटाईम की सैलरी.. अब दुकानों के सामने साइन बोर्ड लगाना भी अनिवार्य, पढ़ें कैबिनेट के महत्वपूर्ण निर्णय..

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

UP Crime News: उन्होंने बताया कि आरोपी बेटे को शक था कि उसकी मां अपनी जमीन अपने भाई के नाम कर देगी, इसी लालच में आकर उसने अपनी मां का गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया। एसपी ने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी किशन किशोर को गिरफ्तार कर लिया। मामले में विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।