Son Raped His Mother | Photo Credit: IBC24
पीलीभीत: Son Raped His Mother मां और बेटे का रिश्ता गहरा, खूबसूरत और अनमोल होता है। जो भावनात्मक जुड़ाव पर आधारित है। मां सिर्फ जन्म ही नहीं देती, बल्कि बेटे के हर शौक, हर सपने और हर मुश्किल में ढाल बनकर उसके साथ खड़ी रहती है। लेकिन उत्तर प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है जो मां और बेटे के रिश्तें को शर्मसार कर दिया है। यहां एक बेटे ने अपनी ही मां को हवस का शिकार बना डाला। घटना के बाद अब पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला पीलीभीत का है। दरअसल, नशे में धुत एक बेटे ने अपनी मां को पिता की समाधि पर दीपक जलाने के लिए घर से ले गया। बताया जा रहा है कि बेटे ने यह कहा था कि पिता की समाधि पर दीपक जलाने से घर की दिक्कत दूर हो जाएंगी। बेटे की बातों का विश्वास करके मां उसके साथ पिता की समाधि पर चली गई। जिसके बाद बेटे ने अपनी मां से कपड़े उतार कर दीपक जलाने को कहा।
बेटे की बातों में आकर महिला कपड़े उतारकर दीपक जलाने लगी। इसी दौरान कलयुगी बेटे ने मां को पकड़कर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में पीड़िता को उसकी हालत में छोड़कर भाग गया। महिला किसी तरह घर पहुंची और अपनी बेटी को घटना बताई। पीड़िता की पुत्री ने पहले डायल 112 पुलिस को सूचना दी। बाद में थाने आकर पूरी घटना पुलिस को बताई।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर रात में ही महिला की रिपोर्ट दर्जकर सीएचसी में मेडिकल परीक्षण किया। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कई जगह दबिश दी, मगर वह हत्थे नहीं चढ़ा। शुक्रवार को सीओ प्रगति चौहान पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंची और ग्रामीणों से वार्ता कर पीड़िता से पूछताछ की। फॉरेंसिक टीम को भी साक्ष्य एकत्र करने के लिए बुलाया गया।