उत्तर प्रदेश: सुलतानपुर में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, बसपा कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

उत्तर प्रदेश: सुलतानपुर में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, बसपा कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

  •  
  • Publish Date - April 25, 2025 / 03:00 PM IST,
    Updated On - April 25, 2025 / 03:00 PM IST

सुलतानपुर, 25 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किये जाने के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुं‍चकर विरोध जताया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, मोतिगरपुर थानाक्षेत्र में रामपुर विरतिहा कस्बे के दुर्गानगर चौराहे पर 1990 में स्थापित डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा शारदा सहायक खंड-16 नहर के किनारे स्थित है।

मोतिगरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विजय सिंह ने बताया, “बृहस्पतिवार रात असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब की प्रतिमा की उंगलियां तोड़ दीं और कंधे को क्षतिग्रस्त कर दिया।”

उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह तोड़फोड़ की खबर मिलने पर बसपा कार्यकर्ता विरोध करने के लिए मौके पर एकत्र हुए।

अधिकारी ने बताया कि स्थिति को संभालने के लिए पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सुग्रीव बौद्ध की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

अधिकारी ने बताया कि क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत के प्रयास जारी हैं।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र