हापुड़ में जबरन वसूली मामले में उप-निरीक्षक निलंबित, गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

हापुड़ में जबरन वसूली मामले में उप-निरीक्षक निलंबित, गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 03:06 PM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 03:06 PM IST

अमरोहा (उप्र), 16 दिसंबर (भाषा) हापुड़ जिले में जबरन वसूली के एक मामले में सिम्भावली थाने में तैनात उप-निरीक्षक का नाम सामने आने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि उप-निरीक्षक नितिन कुमार वर्मा और एक अन्य आरोपी नवीन वर्मा फिलहाल फरार हैं, जबकि गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में दो हिस्ट्रीशीटर खालिद (42) और दीपक (34), लखन (45) और कौशर (30) नाम की एक महिला शामिल हैं।

गजरौला थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया, ‘‘गिरफ्तारियां 14 दिसंबर को की गईं। अभियान के दौरान 20,000 रुपये और अपराध में इस्तेमाल एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।’’

पुलिस ने बताया कि गिरोह ने संभल जिले के निवासी नईम से बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 1.25 लाख रुपये वसूल किए थे।

जांच के अनुसार, पीड़ित को भूखंड खरीदने के बहाने बुलाया गया और उसे डराकर धमकाकर रुपये ऐंठ लिये।

पुलिस ने बताया कि गजरौला थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी है।

गढ़ मुक्तेश्वर की पुलिस क्षेत्राधिकारी स्तुति सिंह ने बताया कि उप-निरीक्षक नितिन कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया गया है।

भाषा सं जफर खारी

खारी