death of teacher
सुलतानपुर: death of teacher सुलतानपुर जिले के बल्दीराय क्षेत्र में सोमवार को एक स्कूल में पढ़ाते समय तबीयत बिगड़ने से एक शिक्षक की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बल्दीराय ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चकमूसी में सहायक अध्यापक शिवपूजन गुप्ता (32) सोमवार को बच्चों को पढ़ा रहे थे, इसी दौरान उन्हें सीने में अचानक तेज दर्द शुरू हो गया।
Read More: स्पेशल एजुकेटर के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
death of teacher सूत्रों के मुताबिक तबीयत बिगड़ने पर उनके साथी शिक्षक एवं ग्राम प्रधान मोहम्मद कमाल खान उन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिवपूजन गुप्ता की नियुक्ति 2016 में सहायक अध्यापक के पद पर हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।