UP Road Accident News | Photo Credit: IBC24
इटावा: UP Road Accident News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 (आगरा-इटावा-कानपुर) पर तेज रफ्तार एसयूवी की चपेट में आने से दो डाकियों की मौत हो गई और एक अन्य बाल-बाल बच गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बकेवर थाना क्षेत्र के तहत बिजौली गांव के पास हुए इस हादसे में एसयूवी में बैठे तीन रूसी पर्यटक भी घायल हो गए। तीनों पर्यटक वृंदावन जा रहे थे।
UP Road Accident News: बकेवर थाना प्रभारी (एसएचओ) भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि यह घटना दोपहर में हुई जब बिजौली गांव के पास तीन ग्रामीण डाकिए स्कूटर खड़ी कर सड़क किनारे बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार एसयूवी की टक्कर से इटावा के निवासी अतुल कुमार शाक्य (24) और औरैया जिले के दिबियापुर निवासी संगम गौतम (22) की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा डाकिया बाल-बाल बच गया। टक्कर मारने के बाद एसयूवी पलट गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
UP Road Accident News: राठी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने पलटी हुई गाड़ी के अंदर फंसे तीन विदेशी पर्यटकों को बचाया। उन्होंने बताया कि एसयूवी को 55 वर्षीय याकोनिका चला रही थी और उसमें 54 वर्षीय सर्जर्सलिव और 57 वर्षीय जॉर्जी भी सवार थे। तीनों रूसी नागरिक हैं। अधिकारी ने बताया कि घायल पर्यटकों को एंबुलेंस से बकेवर कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया और बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस के मुताबिक पर्यटक वृंदावन जा रहे थे। मृतक डाकियों के शवों को जांच की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।