Bulandshahr Accident News
Bulandshahr Accident News: बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से दर्दनाक घटना सामने आ रही है। यहां एक टैंकर ने बाइक सवार को इतनी जोर से टक्कर मारी की दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर होने के बाद स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों जीजा साले के शव को मोर्चुरी भेजा। ये दुर्घटना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के सिरोधन पर हुई है।
Bulandshahr Accident News: हादसे में बाइक सवार जीजा साली की तो मौत हो गई लेकिन टक्कर मारने वाला टैंकर चालक मौका देख मौके से फरार हो गया। उधर पुलिस ने दोनों शवों की शिनाख्त कर परिजनों को इसकी सूचना दी। बता दें दोनों जीजा-साले दिल्ली से गांव इमलिया आ रहे थे इस दौरान ये हादसा हुआ। इसके बाद दोनों मृतकों के परिवार में मातम छाया हुआ है। जिसके बाद सूचना मिलते ही परिजन जिला अस्पताल स्थित मर्चुरी पहुंचे।
ये भी पढ़ें- Khandwa News: रेल्वे स्टेशन के ट्रैक पर युवक का धड़ से अलग मिला सिर, घायल हालत में मिली नाबालिग