नाबालिग लड़की का अपहरण करने के आरोप में शिक्षक के खिलाफ मुकदमा

नाबालिग लड़की का अपहरण करने के आरोप में शिक्षक के खिलाफ मुकदमा

नाबालिग लड़की का अपहरण करने के आरोप में शिक्षक के खिलाफ मुकदमा
Modified Date: May 25, 2025 / 07:30 pm IST
Published Date: May 25, 2025 7:30 pm IST

बलिया (उप्र), 25 मई (भाषा) बलिया जिले के बांसडीह क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने के आरोप में एक शिक्षक के विरुद्ध रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र की 15 वर्षीय लड़की अपने गांव में स्थित एक कोचिंग में पढ़ती थी जहां शिक्षक सलाउद्दीन लड़की को हाईस्कूल की ट्यूशन पढ़ाता था।

उनके मुताबिक, नाबालिग लड़की गत 21 मई को कोचिंग संस्थान जा रही थी और आरोप है कि सलाउद्दीन लड़की को अगवा कर फरार हो गया।

 ⁠

कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि लड़की के पिता की तहरीर पर शिक्षक सलाउद्दीन के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस नाबालिग को बरामद करने और आरोपी को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में