कौशांबी में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक की मौत

कौशांबी में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक की मौत

कौशांबी में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक की मौत
Modified Date: September 16, 2023 / 04:30 pm IST
Published Date: September 16, 2023 4:30 pm IST

कौशांबी (उप्र) 16 सितंबर (भाषा) कौशांबी जिले के मंझनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक ट्रक की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

मंझनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अभिषेक कुमार ने बताया कि मंझनपुर नगर पालिका के चमनगंज मोहल्ला के मोहम्मद अखजल (51) थाना क्षेत्र के टेंन शाह आलमाबाद गाँव स्थित एक विद्यालय में पढ़ाने जा रहे थे उसी बीच टेंवा नारा रोड पर रामपुर मडूकी गांव के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह मोटरसाइकिल से छिटक कर ट्रक के पहिए के नीचे आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।

सीओ ने बताया कि अखजल का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और उसके चालक को पकड़ लिया है। उन्होंने बताया कि मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 ⁠

भाषा सं आनन्द राजकुमार


लेखक के बारे में