सहारनपुर में करंट लगने से किशोर की मौत, नाराज ग्रामीणों ने एसई और एसडीओ को बंधक बनाया

सहारनपुर में करंट लगने से किशोर की मौत, नाराज ग्रामीणों ने एसई और एसडीओ को बंधक बनाया

  •  
  • Publish Date - June 14, 2025 / 09:46 PM IST,
    Updated On - June 14, 2025 / 09:46 PM IST

सहारनपुर (उप्र) 14 जून (भाषा) सहारनपुर जिले में सरसावा थानाक्षेत्र के एक गांव में शनिवार को कथित रूप से बिजली का करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने अधीक्षण अभियंता (एसई) और उप खंड अधिकारी (एसडीओ) को बंधक बना लिया तथा बाद में समझा बुझा कर मामला शांत कराया गया।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि कुडी गांव में राजेन्द्र का पुत्र निशु राणा (16) अपने दोस्तो के साथ किसान कंवरपाल के खेत पर टयूबवेल में नहाने गया था और नहाने के बाद जब वह कपडे पहन रहा था तभी वह लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आ गया।

उन्होंने बताया कि निशु बुरी तरह झुलस गया तथा गम्भीर हालत में उसे पिलखनी स्थित मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जैन ने बताया कि इस घटना से क्षुब्ध निशु के परिजनों समेत कई ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर अधीक्षण अभियंता (एसई) ओर एसडीओ को बिजलीघर में ही बंधक बना लिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया।

निशु के परिजनों ने कहा कि उन्हें कोई मुआवजा नहीं चाहिये बल्कि जिस विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है, उन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार