Reported By: Dhananjay Tripathi
,YouTuber Akash Jadhav Arrested/Image Credit: IBC24.in
YouTuber Akash Jadhav Arrested: महासमुंद: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही गांजा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। प्रदेश में होने वाली गांजे की तस्करी को रोकने के लिए पुलिस की टीम प्रदेश की सीमाओं समेत अंदरूनी इलाकों में भी जांच और कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में महासमुंद पुलिस ने (YouTuber Akash Jadhav Arrested) भी गांजा तस्करो की धर पकड़ तेज कर दी है।
YouTuber Akash Jadhav Arrested: इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता लेकर बताया कि, 01 जनवरी से 30 जनवरी तक एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स नें (Mahasamund Crime News) जिले के विभिन्न थानाक्षेत्र से गांजा के 24 प्रकरण में 52 आरोपी को गिरफ्तार कर 10.50 करोड़ का गांजा जब्त किया है। इसके साथ ही 6 करोड़ की चल अचल संपत्ति एवं 5 करोड़ के वाहन ( ट्रक, कार, बाइक ) सीज किये है।
YouTuber Akash Jadhav Arrested: 24 प्रकरणो मे एक प्रकरण में गांजा बेचने वाला, गांजा मंगाने वाला एवं गांजा परिवहन सरगना सभी की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिसमें गांजा परिवहन सरगना आकाश जाधव एक यूट्यूबर है, (Youtuber Akash Jadhav Arrested ) जो सांप पकड़ने के साथ गांजा तस्करी का भी काम करता था। शेष गांजा के प्रकरणो में पुलिस जांच कर रही है।
YouTuber Akash Jadhav Arrested: दरअसल 7 जनवरी 2026 को कोमाखान पुलिस व एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स ने 520 किलो गांजा एंबुलेंस से परिवहन करते 03 आरोपियो को गिरफ्तार किया था । पुलिस ने जब इसकी गहनता से जांच की तो पुलिस को अहम सफलता मिली । पुलिस ने इस मामले में इंड टू इंड कार्यवाही करते हुए 09 लोगो को गिरफ्तार किया है ,जिसमें 01 थोक खरीददार , 02 खुदरा बिक्रीकर्ता , 01 परिवहन सरगना , 04 परिवहनकर्ता एवं 01 मुख्य थोक विक्रेता है। इन आरोपियो में से 08 महाराष्ट्र के है और 01 उड़ीसा का है। पुलिस के गिरफ्त में आया परिवहन नेटवर्क का मुख्य सरगना आकाश जाधव, (Youtuber Akash Jadhav Arrested) जो एक यूट्यूबर है और सर्पमित्र आकाश जाधव नाम से सांप के रेस्क्यू का वीडियो यूट्यूब पर डालता है। यूट्यूब पर लगभग इसके 56 लाख 80 हजार के आसपास फालोवर्स है और इंस्टाग्राम पर लगभग 3 लाख 17 हजार फालोवर्स है। आकाश जाधव पिछले एक वर्ष में विभिन्न माध्यमों से 06 बार गांजा ट्रांसपोर्टिग कर चुका है। आकाश पुणे के एक प्रकरण मे पिछले 06 माह से फरार है। पुलिस आकाश की लगभग 1.5 करोड़ की संपत्ति चिन्हांकित कर उसे सीज करने की कार्यवाही में जुटी है।
YouTuber Akash Jadhav Arrested: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बीते कुछ समय से छत्तीसगढ़ में अवैध गांजे की तस्करी बढ़ गई है। प्रदेश में गांजे की तस्करी तेजी से फल फूल रही है। ऐसे में पुलिस भी मुस्तैद हो गई है और तस्करों के साथ-साथ गांजे का व्यापार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है। प्रदेश की राजधानी रायपुर में भी गांजा (Chhattisgarh Crime News) तस्करों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। हाल ही में रायपुर के सबसे बड़े गांजा कारोबारियों में से एक रवि साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं रवि साहू को कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है।
इन्हे भी पढ़ें:-