Room Ke Andar Premi-Premika Ka Khel : आधी रात को कमरे में प्रेमिका के साथ खुल्लम खुल्ला ऐसा काम कर रहा था प्रेमी, अचानक आ गई युवती की मां, फिर हो गया ये कांड

Room Ke Andar Premi-Premika Ka Khel: एक युवक सहजनवा थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार रात प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा।

  •  
  • Publish Date - April 6, 2024 / 03:08 PM IST,
    Updated On - April 6, 2024 / 03:10 PM IST

Room Ke Andar Premi-Premika Ka Khel

Room Ke Andar Premi-Premika Ka Khel : गोरखपुर। यूपी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की हालत ही खराब हो गई। दरअसल, एक युवक सहजनवा थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार रात प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। इसी बीच घर वालों को इसकी भनक लग गई। उन्होंने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। थाने को सूचना दी गई। दोनों परिवारों के लोगों के बीच काफी कहासुनी होने के बाद समझौता हुआ। बाद में दोनों परिवार शादी के लिए मान गए।

read more : Khallari Mata Mandir: इस मंदिर में महाभारत काल में महाबली भीम ने राक्षसी हिडिंबा से रचाई थी शादी, नवरात्रि पर होता है भव्य मेले का आयोजन 

हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के गांव के युवक का ननिहाल सहजनवा थाना क्षेत्र के एक गांव में है। यहां वह अक्सर आता-जाता रहता है। इसी दौरान गांव की दूसरी बिरादरी की किसी युवती से उसे प्रेम हो गया। गुरुवार की रात युवक प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा। इस बीच युवती के परिजनों को पता चल गया। उन्होंने दरवाजा खुलवाया तो दोनों रंगे हाथ पकड़े गए। पुलिस को बुलाया गया। रात में ही पुलिस युवक को थाने लेकर चली आई।

 

सुबह थाने में दिन भर दोनों पक्षों के बीच बातचीत होती रही। अंत में दोनों के बालिग होने के कारण स्वजनों ने शादी कराने की रजामंदी दे दी है। तय हुआ है कि प्रेमी युगल की शादी जल्द ही कोर्ट में कराई जाएगी। एसएचओ गीडा ने बताया कि युवक और युवती के परिजनों के समझौता कर लेने के बाद युवक को भी छोड़ दिया गया है। दोनों के स्वजन पंचायत के बाद राजी हो गए हैं। कोर्ट में शादी कराने का फैसला लिया गया। परिजनों की रजामंदी और आपसी समझौते की लोग प्रशंसा कर रहे हैं। लोगों