Ballia Viral Video: शादी समारोह में मचा हाहाकार, आशीर्वाद देने स्टेज पर चढ़े नेताजी, तभी हो गया ये कांड, अब वायरल हुआ वीडियो

Ballia Viral Video: शादी समारोह में मचा हाहाकार, आशीर्वाद देने स्टेज पर चढ़े नेताजी, तभी हो गया ये कांड, अब वायरल हुआ वीडियो

Ballia Viral Video: शादी समारोह में मचा हाहाकार, आशीर्वाद देने स्टेज पर चढ़े नेताजी, तभी हो गया ये कांड, अब वायरल हुआ वीडियो

Ballia Viral Video | Photo Credit: IBC24

Modified Date: November 27, 2025 / 11:06 pm IST
Published Date: November 27, 2025 11:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बलिया के रामलीला मैदान में शादी समारोह के दौरान स्टेज गिरा
  • दूल्हा-दुल्हन समेत सभी लोग नीचे गिरे, वीडियो वायरल
  • किसी को गंभीर चोट नहीं, केवल हल्की चोटें आईं

बलिया: Dulha Dulhan Viral Video उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी समारोह के दौरान दूल्हा-दुल्हन का स्टेज अचानक भरभराकर गिर गया। दूल्हा-दुल्हन समेत स्टेज पर मौजूद सभी लोग गिर गए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, मामला शहर के रामलीला मैदान का है। दरअसल, यहां एक दूल्हा और दुल्हन का शादी हो रहा था। इसमें वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए बीजेपी जिलाध्यक्ष, पूर्व सांसद और विधायक प्रतिनिधि समेत तमाम नेता पहुंचे थे। इसी दौरान सभी एक साथ वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए स्टेज पर चढ़ गए। वजन ज्यादा होने से स्टेज टूट गया। वर-वधु समेत सभी लोग स्टेज से नीचे गिर गए। हालांकि राहत की बात ये है कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। सभी को हल्की-फुल्की चोटें ही आईं।

Dulha Dulhan Viral Video बीजेपी नेता के भाई का था रिसेप्शन

बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता अभिषेक सिंह इंजीनियर के भाई का रिसेप्शन था। रिसेप्शन में बीजेपी के तमाम नेताओं को निमंत्रण दिया गया था। वर-वधु स्टेज पर बैठे हुए थे। इसी दौरान स्टेज पर बीजेपी के जिलाध्यक्ष संजय मिश्र, बलिया लोकसभा से पूर्व सांसद भरत सिंह, बांसडीह विधायक केतकी सिंह के प्रतिनिधि विश्राम सिंह और बीजेपी के पूर्व जिला महामंत्री सुरजीत सिंह समेत कई बीजेपी नेता वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए स्टेज पर चढ़े, तभी अचानक स्टेज टूट गया। जिससे सभी लोग गिर गए। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 ⁠

Ballia Viral Video स्टेज पर चढ़ गए अधिक लोग

सभी को वहां से निकाला गया। हालांकि संयोग अच्छा था कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। हादसे को लेकर बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय मिश्र ने बताया- मंच कमजोर था। आशीर्वाद देने के लिए अवश्यकता से अधिक लोग मंच पर चढ़ गए, जिसकी वजह से मंच टूट गया। एक कार्यकर्ता को हल्की चोटें आई है। बाकी संयोग अच्छा रहा कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई। दूल्हा-दुल्हन सुरक्षित हैं।

इन्हें भी पढ़े:-

VIT Sehore Student Protest: VIT यूनिवर्सिटी के छात्रों के हंगामे के बाद सीएम मोहन यादव का बड़ा एक्शन, दिखाई सख्ती… जारी किया ये निर्देश

DGP-IGP Conference Raipur: रायपुर में तय होंगे विकसित भारत के लिए सुरक्षा के आयाम!.. DGP-IGP कॉन्फ्रेंस में नक्सलवाद के अलावा किन चुनौतियों पर होगी चर्चा?.. जानें सब कुछ


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।