कौशांबी (उप्र), 22 मई (भाषा) जिले में बृहस्पतिवार को आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में ढाई फुट कद वाले दूल्हा दुल्हन का एक जोड़ा आकर्षण का केंद्र रहा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि जिले के भरवारी नगर पालिका परिषद स्थित भवंस मेहता महाविद्यालय में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 321 जोड़ों का शादी के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ था जिसमें से चार मुस्लिम जोड़ों सहित कुल 298 जोड़ों की शादी संपन्न कराई गई है।
कुमार के मुताबिक, शादी के दौरान सभी नव विवाहित जोड़ों को शासन द्वारा निर्धारित गृहस्थी का सामान भी दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में ढाई फुट कद वाले एक जोड़े का विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया था।
अधिकारी के अनुसार, प्रतापगढ़ में ग्राम गोपाल का रहने वाला वर जितेंद्र पटेल (21) और कौशांबी में भरवारी नगर पालिका परिषद की रहने वाली वधू हीरामणि पटेल (18) की लंबाई लगभग ढाई फुट है।
दूल्हे के बड़े भाई राजेंद्र ने बताया कि वह और उनका छोटा भाई जितेंद्र पटेल मुंबई में रहकर फलों का कारोबार करते हैं और कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति उनके गांव आया और बातचीत में पता चला कि भरवारी नगर पालिका परिषद, कौशांबी में उसी के कद की एक लड़की है।
उन्होंने बताया, “लड़की के परिजनों से बातचीत के बाद यह रिश्ता तय हुआ। लड़की के घर वालों ने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि धूमधाम से शादी कर सकें और उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विवाह का प्रस्ताव दिया जिसे हम लोगों ने स्वीकार कर लिया।”
राजेंद्र ने बताया कि जितेंद्र को इस संबंध के बारे में सूचना दी गई तो वह तत्काल मुंबई से विमान के जरिए बुधवार को लखनऊ पहुंचना और फिर घर आया तथा आज जितेंद्र और हीरामणि का विवाह मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में संपन्न कराया गया।
भाषा सं राजेंद्र नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)