Women Romance With Lover: प्रेमी के साथ इस हाल में मिली पत्नी, देखकर पति ने बंद कर ली आंखें, फिर उठाया ये फैसला

Women Romance With Lover: प्रेमी के साथ इस हाल में मिली पत्नी, देखकर पति ने बंद कर ली आंखें, फिर उठाया ये फैसला

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 06:41 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 06:42 PM IST

Women Romance With Lover | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • पति ने पत्नी की दूसरी शादी मंदिर में करवाई
  • 15 साल पुराना रिश्ता टूटा
  • पुलिस को नहीं मिली शिकायत

गोंडा: Women Romance With Lover उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के खोड़ारे थानाक्षेत्र के एक गांव में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की शादी स्थानीय मंदिर में एक अन्य व्यक्ति के साथ करवा दी। स्थानीय लोगों के अनुसार, हरिश्चंद्र (42) ने अपनी पत्नी करिश्मा (36) को कथित तौर पर शिवराज चौहान के साथ पकड़ लिया था। स्थानीय लोगों के अनुसार उसके बाद एक लंबा समुदायिक बैठक हुई लेकिन उसमें कोई हल नहीं निकला।

Read More: Anupama 21st June 2025 Written Update: अनुपमा से राही की तुलना करेगा ये शख्स, मीता के पार्लर में पाखी करेगी ऐसा कांड 

Women Romance With Lover हरिश्चंद्र ने बृहस्पतिवार शाम एक मंदिर ले जाकर करिश्मा की मांग का सिंदूर साफ किया और फिर पुजारी की मौजूदगी में जयमाल डलवाकर शिवराज से उसकी शादी करा दी। वहीं, करिश्मा ने कहा कि उसके साथ यह सब जबरदस्ती किया गया। करिश्मा ने कहा कि उसकी पति से अनबन चल रही थी, लेकिन शिवराज से कोई प्रेम संबंध नहीं था।

Read More: President Drupadi Murmu Emotional: अपने जन्मदिन पर आखिर क्यों रो पड़ी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू?.. ढक लिया था खुद का चेहरा, आप भी देखें Video

खोड़ारे थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रबोध कुमार ने बताया कि पुलिस को उक्त प्रकरण की जानकारी नहीं है और न ही इस संबंध में कोई शिकायत मिली है। कुमार ने कहा कि यदि कोई शिकायत देकर कार्रवाई की मांग करता है, तो पूरे मामले की जांच करके आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Read More: Canva Down: पॉपुलर ऑनलाइन डिजाइन प्लेटफॉर्म Canva का सर्वर डाउन, लॉगिन नहीं कर पा रहे यूजर्स, सोशल मीडिया पर जमकर निकाली भड़ास 

स्थानीय लोगों ने बताया कि हरिश्चंद्र और करिश्मा के विवाह को 15 वर्ष हो चुके थे और उनके दो बच्चे भी हैं। उन्होंने कहा कि शिवराज से विवाह के बाद करिश्मा अपनी बेटी को अपने साथ ले गई, जबकि बेटा हरिश्चंद्र के पास ही है। हरिश्चंद्र ने बताया कि वह करिश्मा के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहता था। हरिश्चंद्र ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘करिश्मा ने मुझे जहर देने की कोशिश की और हमारे बेटे को मादक पदार्थ देकर उसे क्षति पहुंचाने की कोशिश की।’ स्थानीय लोगों के अनुसार, करिश्मा ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों से इनकार किया है और दावा किया है कि यह शादी उस पर थोपी गई है।

गोंडा मंदिर शादी विवाद किस गांव में हुआ?

यह मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के खोड़ारे थाना क्षेत्र के एक गांव में हुआ।

क्या महिला ने अपनी मर्जी से दूसरी शादी की थी?

महिला करिश्मा का दावा है कि उसकी यह शादी जबरदस्ती करवाई गई, और उसका शिवराज से कोई प्रेम संबंध नहीं था।

गोंडा मंदिर शादी विवाद में पुलिस की क्या भूमिका रही?

फिलहाल पुलिस को इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है।