name change process continues;लखनऊ:देश में इन दिनों लगातार जगहों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है। हाल ही में राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ कर दिया गया है। वही अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के भी कुछ जगहों के नाम बदल दिए गए है। बता दें कि नगर निगम ने शहर के कई पार्कों, चौक और चौराहों के नाम बदल दिए हैं। नगर निगम ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में शहर के कई पार्कों और चौराहों के नाम बदले हैं।
यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़: कांग्रेस और JCCJ को बड़ा झटका, एक साथ 5 नेता भाजपा में शामिल
name change process continues: बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बड़ा फैसला किया है ,जिसके अनुसार अब लखनऊ के प्रसिद्ध बर्लिंगटन चौराहे का नाम बदलकर अशोक सिंघल चौराहा कर दिया। इसके साथ ही अयोध्या स्थित प्रसिद्ध नया घाट क्रॉसिंग का भी नाम बदला गया है। इस क्रॉसिंग का नाम अब बदलकर भारत रत्न से सम्मानित दिवंगत लता मंगेशकर के नाम पर रखा गया है। मिली जानकारी के मुताबिक लालबाग तिराहा अब सुहेलदेव राजभर तिराहा के नाम से जना जाएगा। मिनी स्टेडियम अब सुरेश श्रीवास्तव स्टेडियम और टेढ़ी पुलिया अब खालसा चौक के नाम से जाना जाएगा। गोरखपुर नगर निगम के बाद अब लखनऊ नगर निगम ने बदले नाम।
1 अब से बर्लिंगटन चौराहा को ‘अशोक सिंघल चौराहा’ कहलाएगा.
2 सर्वोदय नगर में बने द्वार का नामकरण ‘स्वतंत्रवीर विनायक दामोदर सावरकर द्वार’ किया गया.
3 सिकंदराबाद चौराहे को ‘वीरांगना उदादेवी वार्ड’ किया गया.
4 मिल एरिया पुलिस चौकी से मीना बेकरी चौराहा का नामकरण ‘मौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर’ के नाम पर किया गया.
5 विरामखंड राम भवन चौराहा का नाम बदलकर ‘अमर शहीद मेजर कमल कालिया चौराहा’ किया गया.
6 संजय गांधीपुरम चौराहे का नाम ‘चंद्रशेखर आजाद चौराहा’ किया गया.
7 आलमबाग की टेढ़ी पुलिया तिराहे का नाम ‘खालसा चौक’ किया गया.
8 सरोजनीनगर के आजाद नगर कॉलोनी में पार्क का नाम बदलकर ‘मंगल पांडेय पार्क’ किया गया.
9 राजाजीपुरम स्थित मिनी स्टेडियम का नाम बदलकर ‘सुरेश श्रीवास्तव स्टेडियम’ किया गया.
10 लालबाग स्थित महाराजा सुहेलदेव राजभर की प्रतिमा के पास के चौराहे का नाम ‘सुहेलदेव राजभर तिराहा’ किया गया.
11 पिकैडेली होटल कानपुर रोड से आशियाना पावर हाउस तक मार्ग का नामकरण ‘दिगम्बर जैन मंदिर’ किया गया.
12 निराला नगर लाल कॉलोनी स्थित तिकोनिया पार्क का नाम ‘श्यामा प्रसाद मुखर्जी’ के नाम पर किया गया.
13 मोहन भोग चौराहे से कोठारी बंधु तक सड़क का नाम बदलकर ‘कल्याणेश्वर हनुमान मंदिर मार्ग’ किया गया.