Student Dressed like bride to exam hall

Board Exam 2024: माथे पर बिंदी..हाथों में चूड़‍ियां पहनकर परीक्षा देने पहुंची 12वीं की छात्रा, देखकर हर कोई हैरान, अब सच्चाई आया सामने

माथे पर बिंदी..हाथों में चूड़‍ियां पहनकर परीक्षा देने पहुंची 12वीं की छात्रा, देखकर हर कोई हैरान! Student Dressed like bride to exam hall

Edited By :   Modified Date:  February 23, 2024 / 03:55 PM IST, Published Date : February 23, 2024/3:55 pm IST

नई दिल्ली। Student Dressed like bride to exam hall इस सयम उत्तर प्रदेश में परीक्षा का दौर चल रहा है। कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तर प्रदेश में बोर्ड एग्जाम कराया जा रहा है। इसी बीच एक अनोखा मामला देखने को मिला। दरअसल, यहां एक छात्रा दुल्हन की तरह सज कर परीक्षा देने पहुंची। छात्रा की सच्चाई जब लोगों को पता चला तो हर कोई छात्रा की तारीफ करने से नहीं थक रहा।

Read More: PM Modi In Varanasi : पीएम मोदी ने वाराणसी को दी सौगात, 13 हजार करोड़ रुपए के विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन 

Student Dressed like bride to exam hall जानकारी के अनुसार, मामला झांसी जिले का है। छात्रा का नाम कशिश अहिरवार है। कशिश अहिरवार का झांसी के भट्टा गांव में मायका है। दरअसल, छात्रा का नागरिक शास्त्र का पेपर था। बताया जा रहा है कि 18 फरवरी को उसका विवाह झांसी में शहर कोतवाली क्षेत्र के पंचवटी के पास रहने वाले अमर अहिरवार के साथ हुआ। जिसके बाद उनके मायके वाले दुल्हन को लेने के लिए उनके ससुराल पहुंचे। ​लेकिन दुल्हन मायके जाने से पहले अपना इंटरमीडिएट का पेपर देने की बात अपने पति और मायके वालों को बताई।

Read More: अखिलेश यादव को चाहिए ‘राजा भैया’ का सहारा! साथ आने को लेकर दिया बड़ा बयान, BJP भी लगा रही जोर.. 

इसी दौरान युवती अपने ससुराल से सज धजकर मायके से निकली थी और मायके जाने से पहले छात्रा ने अपने पति के साथ परीक्षा केंद्र हाफिज सिद्दीकी कॉलेज पहुंची। एग्जाम खत्म होने के बाद जब छात्रा की सच्चाई पता चली तो सभी लोग छात्रा की जुनून और परिवार वालों के सपोर्ट की तारीफ करते नहीं थक रहे थे।

Read More: PM Modi In Varanasi : पीएम मोदी ने वाराणसी को दी सौगात, 13 हजार करोड़ रुपए के विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन 

आपको बता दें कि 22 फरवरी को यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो चुकी है। जो 9 मार्च तक चलेंगी। बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जा रही हैंं पहली पाली सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जा रही है।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें