प्रेमी के साथ बेडरूम में आपत्तिजनक हालत में थी महिला, 10 बर्षीय बेटे ने देख लिया, तो दोनों ने मिलकर की बच्चे की हत्या

Mother and his lover killed her son: महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने बेटे की कथित तौर पर हत्या की

  •  
  • Publish Date - August 13, 2025 / 03:58 PM IST,
    Updated On - August 13, 2025 / 04:17 PM IST

Sex Racket in UP / Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • अपनी मां और फैजान को बेडरूम में आपत्तिजनक स्थिति में देखा
  • अपराध को छिपाने के प्रयास में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई
  • घटनास्थल पर पुलिस ने दाहिने पैर में मार दी गोली 

वाराणसी: Mother and her lover murdered their son, उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 10 वर्षीय बेटे की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने ममले में महिला, उसके प्रेमी फैजान और उसके साथी राशिद को गिरफ्तार कर लिया ।

उन्होंने बताया कि मंगलवार की रात एक मुठभेड़ के बाद फैजान को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस के अनुसार, रामनगर के मच्छरहट्टा निवासी सोना शर्मा के पति की दो साल पहले एक दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी और वह अपने 10 वर्षीय बेटे सूरज तथा 5 वर्षीय बेटी के साथ रहती थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान, गोलाघाट निवासी फैजान के साथ उसके प्रेम संबंध बन गए, जो अक्सर उसके घर आता-जाता था।

अपनी मां और फैजान को बेडरूम में आपत्तिजनक स्थिति में देखा

अपर पुलिस उपायुक्त टी. सर्वनन ने बताया, ‘‘तीन दिन पहले सूरज ने अपनी मां और फैजान को उनके बेडरूम में आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। बच्चे द्वारा उनका राज़ उजागर करने के डर से महिला और उसका प्रेमी घबरा गए। इसके बाद फैजान ने लड़के को खत्म करने की योजना बनायी।’

read more:  CG Anganwadi Workers Protest: सड़क पर उतरी सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका, सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, मांग पूरी नहीं होने पर दी ये चेतावनी 

उन्होंने बताया, ‘सोमवार शाम को, फैजान सूरज को बहला-फुसलाकर बावन बीघा मैदान की झाड़ियों में ले गया। वहां, अपने दोस्त राशिद की मदद से, उसने कथित तौर पर लड़के की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को छिपा दिया।’’

अपराध को छिपाने के प्रयास में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई

उन्होंने बताया कि अपराध को छिपाने के प्रयास में, सोना शर्मा ने रात लगभग 1:30 बजे रामनगर पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई, जिसमें दावा किया गया कि उसके बेटे का अपहरण कर लिया गया है।’ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मंगलवार रात पुलिस ने बावन बीघा की झाड़ियों से सूरज का शव बरामद किया। बाद की जांच के दौरान, मां के व्यवहार से संदेह पैदा हुआ और वह बार-बार फैजान का नाम लेती हुई सुनी गई। पुलिस ने तुरंत फैजान और राशिद को हिरासत में ले लिया।

read more: SBI Bank Share Price: SBI स्टॉक में मिल सकता है तगड़ा फायदा, एक्पर्ट्स ने बताया 34% का गोल्डन टारगेट 

घटनास्थल पर पुलिस ने दाहिने पैर में मार दी गोली

पूछताछ के दौरान, पुलिस फैजान को मंगलवार देर रात घटनास्थल पर ले गई। वहां उसने एक पुलिस अधिकारी की पिस्तौल छीनकर टीम पर गोली चलाने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसके दाहिने पैर में गोली मार दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

अधिकारी ने बताया कि फैजान ने अपने प्रेम-प्रसंग का पर्दाफाश होने के डर से सूरज की हत्या कर दी। उसकी मां और उसके प्रेमी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपहरण की योजना बनाई थी। तीनों आरोपी फिलहाल हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।

read more: BJP Attacks on Congress: ‘कांग्रेस ने 1952 के चुनाव में चुनावी धोखाधड़ी के जरिए अंबेडकर को हराया था’.. जानें किसने लगाए ये गंभीर आरोप