UP News: मौत से लड़ गया युवक, खेत में कोबरा को ही काट दिया दांतों से, सांप की हो गई मौत..युवक की सुरक्षित

UP News: मौत से लड़ गया युवक, खेत में कोबरा को ही काट दिया दांतों से, सांप की हो गई मौत..युवक की सुरक्षित

  •  
  • Publish Date - November 6, 2025 / 06:04 PM IST,
    Updated On - November 6, 2025 / 06:04 PM IST

UP News

HIGHLIGHTS
  • हरदोई जिले में कोबरा के काटने के बाद युवक ने गुस्से में उसका फन चबा लिया
  • कोबरा की मौके पर ही मौत हो गई
  • युवक को अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया

हरदोई: UP News उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक युवक को सांप काट दिया। जैसे ही युवक ने अपने पैर में तीन से चार फीट लंबे कोबरा को लिपटे देखा तो युवक ने सांप को पकड़ लिया और गुस्से में उसका फन अपने दांतों से चबा लिया।

UP News मिली जानकारी के अनुसार, घटना हरदोई जिले का टड़ियावां थाना क्षेत्र के गांव भड़ायल के मजरा पुष्पताली का है। बताया जा रहा है कि यहां एक युवक अपने खेत में गया हुआ था तभी चार नवंबर को अपने धान के खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान काले कोबरा ने उसे लपेट लिया। जिसके बाद युवक ने सांप को पकड़ लिया और गुस्से में उसके फन को अपने दांतों से चबा लिया। जिसके बाद युवक ने इसकी सूचना आसपास के लोगों को दी।

सूचना मिलते ही परिजनों ने युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। ​जहां युवक के इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। युवक अब बिल्कुल ठीक है। जबकि, युवक द्वारा फन चबाने से कोबरा सांप की मौत हो गई।

इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. शेर सिंह के मुताबिक, युवक के पैर में सांप काटने के निशान थे लेकिन उसके बाद जो मरीज ने किया वो बेहद खतरनाक था। क्योंकि, काला कोबरा अगर फन चबाते समय उसके मुंह में काट लेता या उसका जहर पुनीत के मुंह में चला जाता, तो उसकी जान बचाना मुश्किल हो सकता था। फिलहाल, इस अनोखी घटना की चर्चा केवल गांव में ही नहीं बल्कि अगल बगल के पूरे इलाके में है। लोग पुनीत और मरे कोबरा को देखने भी जा रहे हैं।

यह घटना कहां की है?

यह घटना उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के भड़ायल मजरा पुष्पताली गांव की है।

युवक ने ऐसा क्यों किया?

कोबरा के काटने पर गुस्से में आकर युवक ने बदले की भावना से उसका फन चबा लिया।

क्या युवक को कुछ हुआ?

नहीं, इलाज के बाद युवक पूरी तरह स्वस्थ है, हालांकि डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि यह बहुत जोखिम भरा था।