चोरों के हौसले बुलंद, पार्क में मौजूद हाथी की मूर्ति को किया पार, तलाश में जुटी पुलिस

Thieves' spirits raised, crossed the elephant statue in the park, police engaged in search

  •  
  • Publish Date - July 29, 2022 / 06:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

crossed the elephant statue in the park; लखनऊ : उत्तरप्रदेश के लखनऊ से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां एक पार्क से हाथी की मूर्ति चोरी हो गई है। जिसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस विभाग को दी गई , पुलिस ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि यह पूरा मामला लखनऊ के अंबेडकर पार्क का है। यह पार्क लखनऊ के गोमती नगर में 1090 चौराहा स्थित में है।

यह भी पढ़े: रसोईए से बिजनेसमैन बना था शख्स, अब कर दिया ऐसा काम कि पहुंच गया जेल

पार्क से चोरी हुई हाथी की मूर्ति

crossed the elephant statue in the park: पार्क से हाथी चोरी होने की खबर से चारो तरफ हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि इन हथिया की मूर्ति का निर्माण संगमरमर के पत्थर को काटकर किया गया है .जिससे कई सारी हाथियों की छोटी बड़ी मुर्तिया बनाई गई है। आपको बता दें कि इन मूर्तियों को खासकर पार्क के सौन्दर्य करण को बढ़ने के लिए बनवाया गया है। आपको बता दें कि इस पार्क के मेन गेट पर cctv कैमरे लगाये गए हैं । बावजूद इसके चोर हाथी की मूर्ति को ले उड़े ,हालांकि पुलिस बल मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला रही है और जिसके देख कर लग रहा है कि जल्द ही पुलिस चोरों को पकड़ लेगी।

यह भी पढ़े::कैमरे में कैद हो गया Mouni Roy का ऊप्स मोमेंट, जब खिसक गई ड्रेस, लोग बोले- …सब दिख गया है