बुलंदशहर (उप्र), 12 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक दिवंगत हाजी अलीम के भतीजे सूफियान (43) की मौत के मामले में तीन आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान छोटे उर्फ प्रिंस, गुल्ला उर्फ प्रवीण और समीर के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना चार जनवरी की शाम को कोतवाली देहात पुलिस थाना क्षेत्र में हुई, जब सूफियान अपने भाई अकरम और वकील कादिर के साथ जमीन के एक टुकड़े के नाप के सिलसिले में नीम खेड़ा गांव गए थे।
उसने बताया कि वहां अभियुक्तों ने उनके साथ मारपीट की जिसमें सूफियान की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जबकि शेष तीन को सोमवार को कोतवाली देहात पुलिस ने गिरफ्तार किया।
भाषा सं राजेंद्र सिम्मी
सिम्मी