शाहजहांपुर, 31 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद कस्बे में बृहस्पतिवार की सुबह सैर करने निकले तीन बुजुर्ग दोस्तों को एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश एस. ने बताया कि जलालाबाद कस्बे में रहने वाले बुजुर्ग रामकिशन (77) और उनके मित्र विनोद कुमार (70) अपने एक अन्य दोस्त राम रक्षपाल के साथ सुबह बरेली—इटावा मार्ग पर सैर कर रहे थे ।
उन्होंने बताया कि वे सरैया मोड़ पर पहुंचे तभी कटरा की ओर से आ रही एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि हादसे में रामकिशन और विनोद कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि राम रक्षपाल गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं। वहीं, पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए उसके चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।
भाषा सं. सलीम रंजन
रंजन