बीएचयू में एमबीबीएस छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में तीन पूर्व छात्र गिरफ्तार

बीएचयू में एमबीबीएस छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में तीन पूर्व छात्र गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 12, 2025 / 03:20 PM IST,
    Updated On - August 12, 2025 / 03:20 PM IST

वाराणसी (उप्र), 12 अगस्त (भाषा) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के तीन पूर्व विद्यार्थियों को मंगलवार तड़के इस शिक्षण संस्थान के परिसर में एमबीबीएस छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

काशी क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) गौरव बंसवाल ने बताया कि कथित घटना मंगलवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे की है जब छात्रा अपनी सहेलियों के साथ पुस्तकालय से अपने छात्रावास लौट रही थी।

बंसवाल के अनुसार मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने कथित तौर पर छात्रा से छेड़छाड़ करने और उसके साथ मारपीट करने की कोशिश की।

छात्रा की एक साथी द्वारा दर्ज कराई गई लिखित शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बंसवाल ने कहा, ‘‘तीनों आरोपी बीएचयू के पूर्व छात्र हैं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है।

भाषा सं जफर

नरेश खारी

खारी