UP Accident News : भीषण सड़क हादसे में दो बच्चियों समेत तीन की मौत, ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर
UP Accident News : तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो बच्चियों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी।
MCD Mayor Election 2024
बाराबंकी : UP Accident News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दो बच्चियों समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। रामसनेहीघाट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि सुमेरगंज कस्बे का रहने वाले नीरज (34) अपनी भतीजी वर्तिका (छह) और बेटी योगिता (सात) को मोटरसाइकिल पर भिटरिया स्थित आधुनिक इंटर कॉलेज छोड़ने जा रहा था कि तभी पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने वाहन को टक्कर मार दी।
UP Accident News : उन्होंने बताया कि दुर्घटना में दोनों बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं मोटरसाइकिल चला रहा नीरज भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि नीरज की हालत गंभीर होने के कारण उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर स्थानातंरित कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।

Facebook



